Friday, July 6, 2018

दबंगों से परेशान दो पुरूषों संग महिला आत्मदाह करने पहुंची सीएम आवास


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ । राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के पांच कालिदास मार्ग पर स्थित सीएम आवास और विधानसभा पर आए दिन कोई न कोई पीड़ित अपनी फरियाद लेकर सीएम आास पहुंच आत्महत्या करने का प्रयास करते हैं । शुक्रवार को बस्ती से आए दो पुरूष और एक महिला ने सीएम आवास पर आत्मदाह करने की कोशिश किया । आत्मदाह करने पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हीं के इलाके के दबंगों ने उनका जीनादुश्वार कर रखा है । इसलिए वह सीएम से मदद की गुहार लगाने लखनऊ आ पहुंचे । लेकिन वहां मौजदू पुलिसकर्मियों ने उन्हें आत्महत्या करने से रोका और समझा बुझाकर वापस भेज दिया ।
उन्नाव रेप केस में पीड़िता द्वारा  सीएम आवास पर आत्महत्या के प्रयास के बाद से मानो इसका सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रही है । प्रदेश में बढ़ते अपराधों और दबंगई से परेशान होने और पुलिस के चक्कर काटने के बाद पीड़ित न्याय की आश लेकर सीएम आवास पर अपनी गुहार लगाने पहुंचते हैं ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...