Tuesday, July 3, 2018

बाराबंकी : ABSA ने संभाला कार्यभार, हुआ गणवेश वितरण


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में 6 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल के बाद हैदरगढ़ में त्रिवेदीगंज से आये  नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता, अध्यापकों की उपस्थिति सहित शैक्षिक नवाचार पर विशेष बल देने की बात कही। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने आते ही पूर्व मध्य विद्यालय हैदरगढ़  में ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप गणवेश और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बारा में प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर पांडे व अभिभावकों द्वारा बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया।  इस मौके पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी का माल्यार्पण करके विकासखंड में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों  जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, सत्यदेव सिंह, रुद्रकांत बाजपेई, श्रवण शुक्ला, सुनील,श्रीप्रकाश, योगेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, प्रदीप मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...