Saturday, July 7, 2018

रायबरेली : 12 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी के बाद हत्या


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

रायबरेली मानवता को ताक पर रखकर दरिंदों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी। उन्हें यह घिनौनी घटना को अंजाम देते समय शासन-प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं रहा। जहां एक ओर यूपी की योगी सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लिए तरह तरह के कानून बना रही है वहीं दूसरी ओर दरिंदे बिना किसी डर के सरकार द्वारा बनाये गये कानून की धज्जियां उडा रहे हैं।

जी हां आज एक ऐसा ही वाक्या प्रकाश में आया है जहां दरिंदों ने एक मासूम सी बच्ची के साथ मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूरे गौरी मजरे उतरागौरी का है जहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निदा पुत्री अब्दुल रउफ निवासी गौरी की रहने वाली है जो अपने नाना मुनीर निवासी उतरा के यहां रहकर प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रही थी। वह कल शाम अपनी बकरी लेकर चराने गई थी जहां उसकी बकरी गुम हो गई थी,

घरवालों के डर से वह शाम करीब 6 बजे वह अपनी बकरी ढूंढने गयी जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। रात होती देख परिजनों की उसकी चिंता हुई इसके उपरांत परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आज सुबह परिजनों को उस मासूम बच्ची की लाश अर्ध्दनग्न अवस्था में बुरी तरह ईंटों से सिर कुचला हुआ गांव के पास नाले में मिली।परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ दरिंदों द्वारा रेप कर पहचाने जाने या फिर किसी अन्य कारण की वजह से उसका चेहरा ईंटों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मासूम अपने पीछे मां चांदनी, तीन बहन व एक भाई को रोता बिलखता छोड़ गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत लालगंज थाने की फोर्स व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामला पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे।वहीं भाजपा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। भाजपा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि मामले की सही से जांच होगी व अपराधी का पता लगाकर उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी और जब तक अपराधी पकडा नहीं जाता तब तक मैं चैन से चुप नहीं बैठूंगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...