Saturday, June 9, 2018

RPF ने सोलह लड़कियों को दलालों के चंगुल से बचाया-बस्ती से के. एन.पाठक की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज जिले से बहला फुसलाकर ले जाई जा रही लड़कियों को आज बड़ी समस्या में फंसने से बचा लिया गया। इनमें ज्यादातर लड़कियां नाबालिग है और उनको बहला-फुसलाकर पंजाब ले जाया जा रहा है। साथ पकड़े गए दलालों से आगे की जानकारी हासिल करने के लिए पूछतांछ की जा रही है।
बस्ती आरपीएफ की टीम ने शनिवार को 16 लड़कियों पकड़ लिया। इनके साथ इनको ले जाने वाले दो लोग पकड़े गए हैं। आरपीएफ इंसपेक्टर नरेंद्र यादव ने कहा कि संदेह के आधार पर शनिवार को इन लड़कियों को इंटरसिटी अप ट्रेन से उतारा गया। उक्त सभी लड़कियां महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की निवासी हैं। उक्त सभी लड़कियों को लेकर दो व्यक्ति लुधियाना जा रहे थे। सभी को चाइल्ड लाइन और नारी निकेतन के हवाले किया गया है। लड़कियों के परिजनों को सूचना देकर पूछताछ के लिए बस्ती बुलाया गया है। लड़कियों को ले जाने वाले दोनो व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...