
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के बहराइच निवासी एक महिला को सांप ने डसा तो भागने के बजाय महिला ने एक अजीब ही हरकत कर डाली। ये देख डॉक्टर भी अचरज में पड़ गए। आगे की स्लाइड में देखें मामलाजिले के हरदी थाना क्षेत्र के शाहपुर मौजा ग्राम की रहने वाली मीरकला मंगलवार देर रात शौच के लिए खेतों की तरफ जा रही थी तभी एक सांप ने उसे डस लिया।

महिला की नजर जब सांप पर पड़ी तो शोर मचाते हुए उसने सांप को पकड़ लिया। आवाज सुनकर मीरकला के घरवाले और ग्रामीण पहुंचे तो उसके हाथों में सांप देखकर दंग रह गए मीरकला ने पूरा मामला बताया और एक डिब्बे में सांप को बंद कर दिया। घर वाले जब मीरकला को अस्पताल ले जाने लगे तो उसने साथ में वह डब्बा भी रख लिया, जिसमें सांप को बंद किया गया था।जिला अस्पताल की इमरजेंसी में महिला को लाया गया। यहां जब महिला ने सांप को दिखाया तो डॉक्टर भी उसकी इस हरकत से अचरज में पड़ गए। खबर फैलते ही मीरकला और सांप को देखने के लिए वहां मौजूद तीमारदारों की भीड़ लग गई।जिला अस्पताल के डॉ. भरत पांडेय ने कहा कि सांप जहरीला था लेकिन महिला समय पर अस्पताल पहुंच गई थी, जिसके बाद उसे एंटीस्नेकवेनम दे दिया गया है। उसकी हालत अब स्थिर है। डॉक्टर ने बताया कि सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
No comments:
Post a Comment