महराजगंज सजा का एक तरीका ये भी.... मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना और चौकी है सजा देने के लिए अदालत . किसी भी व्यक्ति को भारत में सजा देने की इजाजत नहीं है. इसके बाद भी लोग कानून को हाथ में लेकर अपनी मनमर्जी की सजा सुनाकर न सिर्फ कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि इंसानियत को शर्मशार भी कर रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक पुरुष और दो महिलाओं को गांव वालों ने जूते की माला पहनाकर जबरन पूरे गांव में घुमाया. उन पर आरोप है कि ये अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे. आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से बदसलूकी भी की गई.


इस संबंध में एएसपी आशुतोष शुक्ल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर गांव के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें से तीन नामजद गिरफ्तार कर लिए गए हैं,
जबकि 6 अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है . एएसपी ने पीड़ितों को पेड़ से बांधकर मारपीट किए जाने की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि महिला के घर कोई व्यक्ति आता था जिसे लेकर आस पड़ोस के लोग आपत्ति जताते थे, इसी बात को लेकर मारपीट हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

No comments:
Post a Comment