Monday, June 4, 2018

खाली हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों पर कई मंत्रियों की नजरें

बंगले
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों के खाली बंगलों का क्या उपयोग करेगी, यह तो अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन इन पर मंत्री समेत कई प्रभावशाली लोगों की नजरें गड़ी हुई हैं। गौरतलब है कि एनडी तिवारी को छोड़कर राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव ने अपने-अपने बंगले खाली कर दिए हैं।इनमें से मायावती और अखिलेश यादव के आवासों की भव्यता कई माननीयों को भी लुभा रही है। मायावती ने सरकारी खजाने से अपने बंगले पर 86 करोड़ तो अखिलेश ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वीकृत किए हैं।
मुलायम सिंह का बंगला भी काफी सुंदर है। कई मंत्री चाहते हैं कि इन बंगलों का उपयोग रिहायश के तौर पर हो और वरिष्ठ मंत्रियों को दिए जाएं। उप मुख्यमंत्रियों को भी इनका आवंटन किया जा सकता है।उनके बंगले वरिष्ठ मंत्रियों को दिए जा सकते हैं। हालांकि राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगलों के उपयोग के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस संबंध में उच्च स्तरीय अधिकारी ही फैसला करेंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...