
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों के खाली बंगलों का क्या उपयोग करेगी, यह तो अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन इन पर मंत्री समेत कई प्रभावशाली लोगों की नजरें गड़ी हुई हैं। गौरतलब है कि एनडी तिवारी को छोड़कर राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव ने अपने-अपने बंगले खाली कर दिए हैं।इनमें से मायावती और अखिलेश यादव के आवासों की भव्यता कई माननीयों को भी लुभा रही है। मायावती ने सरकारी खजाने से अपने बंगले पर 86 करोड़ तो अखिलेश ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वीकृत किए हैं।
मुलायम सिंह का बंगला भी काफी सुंदर है। कई मंत्री चाहते हैं कि इन बंगलों का उपयोग रिहायश के तौर पर हो और वरिष्ठ मंत्रियों को दिए जाएं। उप मुख्यमंत्रियों को भी इनका आवंटन किया जा सकता है।उनके बंगले वरिष्ठ मंत्रियों को दिए जा सकते हैं। हालांकि राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगलों के उपयोग के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस संबंध में उच्च स्तरीय अधिकारी ही फैसला करेंगे।
No comments:
Post a Comment