टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अलीगढ़. अलीगढ़ में महानगर के रेलवे रोड पर हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार की मांगे पूरी ना होने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया. इस पथराव में पुलिस कर्मी के घायल होने पर पुलिस ने भीड़ को बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए हवाई फायरिंग की. पथराव में दो दारोगाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दरअसल, 7 अगस्त को सराय बैरागी रेलवे रोड निवासी दो भाई वसीम और आशू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महज़ 6 घंटे में आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि इस मामले में कथित तौर पर एक राजनैतिक पार्टी पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा है. जिसका मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है. जिसमे शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने मांग पूरी ना होने पर जमकर प्रदर्शन किया, और पुलिस पर पत्थर भी बरसाए.
No comments:
Post a Comment