Wednesday, May 24, 2017
योगी सरकार का सिरदर्द बना सहारनपुर, SSP-DM सस्पेंड, DIG का भी हटना तय
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ जातीय हिंसा की आग में जल रहा सहारनपुर योगी सरकार का बडा सिरदर्द बन चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार व उच्च प्रशासनकि अफसरों की भरसक कोशिश के बाद भी सहारनपुर शोले की भांति दहक रहा है। प्रतिशोध की आग में लगातार जल रहे दो गुट एक-दूसरे के प्राण के प्यासे हैं। जीने मरने पर अमादा दोनों पक्षों को मनाने की हर मुमकिन कोशिश विफल है। वहां के बदतर हालात का पता इससे चलता है कि माह भीतर दूसरी बार डीएम व एसपी हटाए गए हैं। फोर्स की भारी मौजूदगी के बाद भी सहारनपुर के हालात सामान्य नहीं हो रहे। इससे सरकार के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें खिंच गई हैं। एक माह में पांच बार जला सहारनपुर जातीय हिंसा ने सहारनपुर की पिफजा में इस कदर जहर घोला है कि सूबे के पश्चिमी छोर पर स्थित यह जिला माह भीतर पांच बार जल चुका है। नजर डालते हैं, सहारनपुर के एक माह पहले के हालात पर। 20 अप्रैल को सहारनपुर के दूधली गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। अचानक दो पक्ष आमने सामने हुए और उनके बीच पथराव, आगजनी, लूटपाट व फायरिंग हुई। पुलिस ने सांसद राघव लखनपाल शर्मा समेत 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। प्रशासन के मुताबिक शोभायात्रा बगैर इजाजत निकाली गई। इसके बाद सरकार ने एसएसपी लव कुमार को हटा दिया। उनके जगह पर सुभाष चंद्र दूबे की तैनाती हुई। बावजूद इसके दोनों पक्षों के बीच जल रही बदले की आग कम नहीं हुई। उपद्रवियों के हाथ अवसर दोबारा तब लगा जब पांच मई को महाराणा प्रताप के जयंती अवसर पर जुलूस निकला। जुलूस के शब्बीरपुर पहुंचते ही डीजे बजने पर आपत्ति की गई। इसके बाद हिंसा भड1क गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। 25 घरों में आग तक लगा दी गई। जैसे तैसे हालात पर काबू पाया गया। इस बीच 21 मई को भीम सेना ने मामले को नए सिरे से तूल देते हुए शेखर की अगुवाई में दिल्ली के जंतर मंतर जबरदस्त प्रदर्शन किया। दलितों की रहनुमाई को लेकर शुरू हुई नई राजनीति के तहत एक दिन बाद ही बसपा सुप्रीमो मायावती हरकत में आईं। वह मंगलवार को सहारनपुर पहुंच गई। मायावती के जाते ही सहारनपुर के हालात एक बार पिफर भड़क गए। एक युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। बदले की आग इस कदर धधकी कि बुधवार को भी एक युवक को गोली मार दी गई। लगातार जल रहे सहारनपुर के प्रकरण को गंभीरत से लेते हुए सीएम योगी ने सहारनपुर के एसपी को तत्काल हटा दिया। सहारनपुर से उठे अनसुलझे सवाल जातीय हिंसा से जल रहे सहारनपुर से ऐसे कई अनसुलझे सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब तलाशना सरकार व सुरक्षा एजेंसियों के लिए आसान नहीं होगा। सबसे बड1ा प्रश्न यह है कि सहारनपुर में जातीय हिंसा कहीं बडी गहरी साजिश का परिणाम तो नहीं। आखिरकार वह कौन सा कारण है, जो दोनों पक्षों को बातचीत के मेज पर बैठने से रोक रहा। सुलह समझौते की राह का असल रोडा आखिरकार कहां है। पर्दे की आड से जातीय हिंसा को हवा देने की कोई कुत्सित कोशिश तो नहीं हो रही। एक दूसरे की जान के प्यासे दोनों पक्ष कहीं तीसरे पक्ष के हाथ की कठपुतली तो नहीं। सूबे के हालात बिगाड1ने की कोशिश कर रहे ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर सरकार जब तक सख्त कदम नीं उठाती तब तक स्थिति सामान्य होना मुमकिन नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...

No comments:
Post a Comment