Thursday, May 25, 2017

बाराबंकी : भूमि वि‍वाद में किशोरी से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला





टीम ब्रेक न्‍यूज ब्यूरो

बाराबंकी . दरिंदे एक बार फिर इंसानियत को शर्मशार करने में कामयाब हुए हैं। कानून व्‍यवस्‍था के सवाल पर लगातार घिर रही योगी सरकार के दावों की कलई खोलते यूपी के बाराबंकी में बुधवार की शाम भूमि विवाद में एक किशोरी के प्राइवेट पार्ट में उसके ही पटीदारों ने डंडा डाल दिया। पीडिता को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि किशोरी के परिजनों व उसके पटीदारों के बीच अर्से से भूमि विवाद है। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसके बाद जघन्‍य वारदात अंजाम दी गई। किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। सिरदर्द बने बेखौफ दरिंदे महिलाओं से जुडे अपराध में वद्धि जारी है। ऐसे मामलों में सजा के सख्‍त प्राविधान के बाद भी दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। महिलाओं के शारीरिक व मानसिक उत्‍पीडन से वह बाज नहीं आ रहे। बाराबंकी की दर्दनाक घटना आम होने के बाद दिल्‍ली का चर्चित निर्भया कांड लोगों के जेहन में एक बार फि‍र कौंध गया। वहां भी दरिंदों ने निर्भया के साथ ऐसा ही अमानवीय बर्ताव किया। इसकी वजह से उसकी मौत तक हो गई। मामले में सख्‍त रूख अपनाते हुए निर्भया कांड के आरोपियों की फांसी पर कुछ ही समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगाई है । कोर्ट के सख्‍त रूख के बाद माना जा रहा था कि इससे उन दरिंदों की नकेल कसेगी, जो महिला अपराध बेखौफ होकर अंजाम देते रहे हैं। बावजूद इसके बाराबंकी की नई जघन्‍य घटना ने एक बार फिर कानून के पहरेदारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...