Friday, May 26, 2017

अखिलेश के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट पर योगी सरकार की नजर हुई टेढ़ी, रद्द होंगे 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' के टेंडर

अखिलेश के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट पर योगी सरकार की नजर हुई टेढ़ी, रद्द होंगे

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट पर योगी सरकार की निगाह टेढ़ी हो गई है. योगी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के टेंडर रद्द करने का फैसला लिया है. बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए अभी तक मात्र 40 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण हुआ, जबकि 80 प्रतिशत अधिग्रहण के बाद ही इस पर काम शुरू किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि 354 कि.मी. लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को 8 भागों में बांटा गया और इसके निर्माण के लिए 6 कंपनियों को ठेका मिला था. बता दें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 19 हजार करोड़ रुपये थी जिनमें से 12 हजार करोड़ रुपये निर्माण के लिए और बाकी सात हजार करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए आवंटित थे. सूत्रों के मुताबिक, सरकार अगली कैबिनेट मीटिंग में इसके टेंडर रद्द करने का प्रस्ताव ला सकती है. इसके आलावा सरकार ने फैसला लिया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को अयोध्या से जोड़ा जाएगा.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...