Thursday, May 25, 2017

ग्रेटर नोएडा: लूट का विरोध करने पर कार सवार की हत्या, महिलाओं से रेप की कोशिश


ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब हालत को लेकर योगी सरकार बैकफुट है। अभी सहारनपुर हिंसा का मामला चल ही रहा है, तभी बुधवार रात ग्रेटर नोएडा में लूट का विरोध करने पर कार सवार की युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खबरों की माने तो, बुधवार रात ग्रेटर नोएडा से एक परिवार के आठ लोग बुलंदशहर जा रहे थे। ये सभी एक ही गाड़ी में सवार थे। कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे। तभी हाइवे पर जेवर थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनका पीछा किया और कार की टायर में गोली मारकर रोक दिया। फिर महिलाओं से गैंगरेप की कोशिश करने लगे। वहीं, जब कार सवार लोगों इसका विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और फायरिंग कर दी। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान एक शख्स ने मौका पाकर पुलिस को 100 नंबर और घर पर कॉल कर दिया। इस गुस्साए बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...