Monday, May 22, 2017

लखनऊ : आज से नो हैलमेट नो पेट्रोल



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुपहिया वाहन चलाने वाले जो लोग हैलमेट नहीं लगाते हैं उन्हें अब पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसी तरह जो कार चालक सीट बेल्ट नहीं लगाते उन्हें भी पेट्रोल या डीज़ल देने से साफ़ इनकार कर दिया जाएगा. इस आदेश को सोमवार 22 मई से लागू कर दिया जाएगा. लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि वाहन चलाने वालों पर जब यह अंकुश रहेगा कि पेट्रोल ही नहीं मिलेगा तो वह हैलमेट के प्रति जागरूक होंगे. इस नियम को 22 मई से लागू कराने के लिए पुलिस विभाग ने भी तैयारी कर ली है. इस नियम को लागू कराने से पहले एसएसपी ने पेट्रोल पम्प एसोसियेशन के साथ भी बैठक की थी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...