Wednesday, March 8, 2017

विधानसभा चुनाव : इन दो सीटों पर आज हो रहा है मतदान


ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर कडी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 76 हजार से अधिक पुरुष मतदाता हैं, जबकि एक लाख 48 हजार से ज्यादा महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।  साथ ही उत्तराखंड के चमोली के एक विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।  बताते चले कि अम्बेडकरनगर जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना था लेकिन आलापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी चन्द्र शेखर कनौजिया का चुनाव प्रचार के दौरान 12 फरवरी को दिल का दौरा पडने से निधन होने के बाद इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। कनौजिया के निधन के बाद सपा ने उनकी पत्नी संगीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।  वहीं, चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। बहुजन समाज पार्टी ने ज्योति कनवासी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक डा अनुसूईया प्रसाद मैखुरी, बीजेपी के सुरेंद्र नेगी, भाकपा के इंद्रेश मैखुरी समेत अन्य सभी पूर्ववत चुनावी मैदान में हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...