लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस की एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाएड) ने आईएस के आतंकी को मार गिराया है। लखनऊ में करीब ग्यारह घंटे के ऑपरेशन के बाद सैफुल्लाह नाम का एक आतंकी देर रात ढेर कर दिया गया। उसके पास से काफी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। आइए हम आपको तस्वीरों के माध्यम से बताते हैं कि मारा गया आतंकी सैफुल्लाह कितना खतरनाक था आतंकी के पास से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। इसके साथ ही उनके पास नक्शे और भारतीय नकदी भी मिली है। उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बंदूक के साथ ही अन्य तरीकों को अपना कर आतंकी को मार गिराया। यह तस्वीर बता रही है कि आतंकी ने अपने बचाव के लिए क्या-क्या तैयारी कर रखी थी।
आतंकी को मार गिराने के बाद उसका शव ले जाते हुए



No comments:
Post a Comment