ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। साधना ने कहा कि मुलायम की वजह से मेरा बेटा प्रतीक यादव राजनीति में नहीं आ सका। मुलायम सिंह यादव ने जान-बूझकर प्रतीक को राजनीति में नहीं आने दिया। साधना ने कहा 'अब मैं प्रतीक को राजनीति में लाना चाहती हूं।'
मैं समाजसेवा करना चाहती हूं
मुलायम की पत्नी साधना ने कहा 'मैं समाजसेवा करना चाहती हूं।' मैं समाज के गरीब लोगों की मदद करना चाहती हूं। मेरे परिवार ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है।
परिवार में जो हुआ, उसका अफसोस है
साधना ने कहा कि बीते दिनों परिवार में जो कुछ हुआ, उसका मुझे बेहद अफसोस है। मैंने परिवार में कोई झगड़ा नहीं कराया है। मीडिया ने मेरे ऊपर काफी आरोप लगाए, लेकिन वे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। साधना ने बताया कि मुलायम सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा एक-दूसरे को बहुत मानते थे। साधना का यह भी कहना है कि वो नेताजी को सलाह भी देती रहती हैं।

No comments:
Post a Comment