Tuesday, December 27, 2016

हसबैंड को था PORN देखने का शौक, बीवी को बना दिया PORNSTAR

PORN ADDICT HUSBAND, FNATASY, WIFE, FORCED WIFE, POLCIE, CRIME NEWS, LATEST CRIME, GHAZIABAD, POLICE

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद. एक पति की ऐसी घिनौनी ख्वाहिश, जिसे पोर्री करने के लिए उसने अपनी बीवी को रियल-लाइफ पोर्नस्टार बना दिया. उसने अपनी बीवी को मजबूर कर दिया कि उसके सामने ही गैर-मर्दों के साथ संबंध बनाए. पीड़िता ने इस मामले की पोल खोलने के लिए खुद का गैर मर्दों से संबंध बनाते समय वीडियो बनाया और उसे पुलिस के हवाले कर पति को गिरफ्तार करवा दिया.
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक़ यह हैवान पति पति अपनी पत्नी को जबरन गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करता था. यही नहीं उस दौरान वह खुद कमरे में मौजूद रहता था. उसे यह सब देखकर मजा मिलता था.
पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसका पति पोर्न फ़िल्में देखने का शौकीन है.  उसे ऐसी फिल्मे देखकर सनाका सवार होती थी और एक दिन उसने अपनी बीवी को गैर मर्दों के सामने पेश कर दिया. पीड़िता के मुताबिक़ उसका पति जैसा पोर्न फिल्मों में देखता था अपनी बीवी को गैर मर्दों के साथ वैसा ही करने को कहता था. पीड़िता ने बताया कि पति की सनक के चलते वह यह अत्याचार पिछले 5 साल से झेल रही थी.
PORN ADDICT HUSBAND, FNATASY, WIFE, FORCED WIFE, POLCIE, CRIME NEWS, LATEST CRIME, GHAZIABAD, POLICE
पीड़िता का कहना है कि वह अपनी शादी और बच्चों का भविष्य बचाने की खातिर अपने पीटीआई का कहा मानती रही और यह जलालत झेलती रही. मामले का खुलासा तब हुआ जब अचानक एक दिन उसके पति ने पोर्न फिल्म देखकर उसे एक साथ तीन लोगों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कहा. पीड़िता ने चुपचाप कमरे में एक मोबाइल कैमरा छुपाकर रखा और अपने पति की इस घिनौनी करतूत को फिल्मा लिया.
जैसे ही वह उन तीन गैर मर्दों और पति के चंगुल से आजाद हुई वह वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंची. उसकी दर्दनाक आपबीती सुन पुलिस भी आवाक रह गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...