Sunday, December 25, 2016

बाराबंकी : महानिदेशक का औचक निरीक्षण

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी स्वास्थ्य महानिदेशक के औचक निरीक्षण में सीएचसी के तीन चिकित्सक दो फार्मासिस्ट समेत 11 स्वाथ्य कर्मी केंद्र से ड्यूटी से गायब मिले। बाहर से दवा मंगाने व प्रसव के लिए भर्ती मरीजों को खाना नहीं दिए जाने आदि अव्यवस्थाओं की मरीजों ने शिकायत की। महानिदेशक ने बिना सूचना गायब मिले कर्मचारियों के खिलाफ तथा लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।  
शनिवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. पदमाकर सिंह ने सीएचसी को औचक निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सकों को शासन की नीति के अनुरूप इलाज की बेहतर सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्र के डॉ. सुनील जयसवाल, डॉ. सिरीन सुहेल सिद्दीकी, डॉ. प्रणव श्रीवास्तव तथा फार्मासिस्ट राकेश पांडेय व राजेश मौर्या बिना पूर्व सूचना के गायब गायब पाए गए।

स्वास्थ्यकमियों के गायब मिलने पर महानिदेशक ने रोष जताया। ब्लॉक कार्यक्रम समन्वयक अर्चना शर्मा, लिपिक किरन कला, एलटी दीपक नायक, एक्स रे टेक्नीसियन गीता साही व काउंसलर सीता सिंह ड्यूटी से लापता पाई गई है। केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी राजू तो बीते एक माह से लापता पाया गया है।

निरीक्षण के दौरान प्रसव के लिए भर्ती मरीजों को खाना नहीं दिए जाने की शिकायत की है। दौलतपुर की सविता व संभलखेड़ा की वंदना ने खाना नहीं मिलने तथा रामहेत, भुंइयादीन आदि ने बाहर की दवा लिख कर मरीजों को शोषण करने का आरोप लगाया। कर्मचारी पंकज धीमान व सेवानिवृत्त कर्मी सरसम्मा नेे जीपीएफ का रुपया नहीं भेजने की शिकायत की।

इसके अलावा केंद्र के निरीक्षण के दौरान गंदगी व अव्यवस्था पाए जाने पर मौजूद डॉ. राजेश समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई है। महानिदेशक स्वास्थ्य ने कहा मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा के लिए शासन पूरी तरह से गंभीर है। गैरहाजिर डाक्टर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजने की बात कही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...