Friday, December 30, 2016

लखनऊ : सपा दंगल LIVE: मुलायम ने विधायकों की बुलाई बैठक लेकिन 200 MLA CM आवास पहुंचेे

mulayam-singh-yadav2
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के लिए आज का दिन काफी अहम है। सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद  पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 176 विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं,  अब तक 200 विधायक पहुंंचे 5 केडी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं, जहां सीएम अखिलेश यादव बैठक करेंगे। 
बैठक में शिरकत करने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 5 केडी पहुंचे हैं। भारी संख्या में विधायक, मंत्री 5KD सीएम आवास पर मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आवास में सभी विधायकों से किसी पेपर पर हस्‍ताक्षर करवाया जा रहा है। बैठक से पहले सभी विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल जमा कराए गए हैं। सीएम अखिलेश के करीबी एमएलसी सुनील साजन ने बताया कि 185 विधायक सीएम आवास के अंदर हैं। साथ ही सपा के पूर्व महासचिव डॉ रामगोपाल यादव भी बैठक में मौजूद हैं। 
साथ ही सभी विधायकों को शाम तक सीएम आवास न छोड़ने को कहा गया है। देर तक सीएम आवास में विधायक मीटिंग के बहाने रोके जाएंगे। इस बैठक में सपा के सभी एमएलए और एमएलसी को बुलाया गया है। सूत्रों केे अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश जिला, महानगर अध्यक्षों से मीटिंग करेंगे।
वहीं, सपा दफ्तर में सपा प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव उम्मीदवारों से बातचीत, कर रहे हैं। सभी को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का इंतजार है। 
– डा. ओपी सिंह, सुभाष त्रिपाठी, मधुकर जेटली एमएलसी पहुंचे सपा दफ्तर
–  राज किशोर और डिम्पल यादव ज़मीरुल्ला खान विधायकअलीगढ पहुंचे सपा दफ्तर
– अभय सिंह, कमाल अख्तर, पवन पांडे, दुर्गा यादव, जाहिद बेग, आनंद भदौरिया मुख्यमंत्री आवास पहुँचेे
– लखीमपुर में पूर्व लोहियावहिनी जिलाध्यक्ष रियाज़ुल्ला ने सपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अखिलेश के समर्थन में दिया इस्तीफा
– बस्ती में लोहिया वहिनी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अयाज अहमद ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश के समर्थन में दिया इस्तीफा
– कौशाम्बी में सपा के जिला महासचिव गुलाम हुसैन ने दिया पद से इस्तीफा अखिलेश यादव को पार्टी से निकले जाने से नाराज
–  लखनऊ के जिला सचिव व मीडिया प्रभारी एस के सत्येन ने मुख्यमंत्री के समर्थन में समर्थकों समेत दिया इस्तीफा
– मंत्री शिवप्रताप यादव सी एम आवास पहुंचे कहा नेता जी ने ही अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने को सिखाया है तो अखिलेश जी के साथ हूँ
– मनोज सिंह, अभिलाष मिश्रा, जियाउर्रहमान बर्क़, शाहिद मंज़ूर, इकबाल महमूद, कुलदीप सेंगर समेत कई विधायक 5 केडी पर मौजूद
– सीएम को पार्टी से निकाले जाने से नाराज अखिलेश समर्थको ने मुग़लसराय में फुकां शिवपाल का पुतला 
– सपा के घोषित उम्मीदवारों के सपा दफ्तर पहुँचने का सिलसिला शुरू,लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा कोई मौजूदा विधायक
– मुलायम के संसदीय क्षेत्र में अखिलेश के समर्थन में लगी इस्तीफों की झड़ी, हजारों कार्यकर्ता सीएम के समर्थन में
– अखिलेश यादव को हटाए जाने के बाद जिला उपाध्यक्ष पवन मावी ने दिया पद से इस्तीफ़ा, कहा नेताजी फैसले पर पुनर्विचार करें
– विधायक गजाला लारी को सीएम आवास में घुसने पर प्रतिबंध, वापस लौटाई गई
– अखिलेश की बैठक से रायबरेली के बछरावां विधायक राम लाल अकेला और सलोन विधायक आशा किशोर ने किया किनारा
वहीं, सपा के लखनऊ स्थित कार्यालय में होने वाली इस बैठक में मुलायम सिंह यादव विधायकों के सामने ये प्रस्ताव रख सकते हैं कि अखिलेश यादव की जगह किसी दूसरे नेता को विधायक दल का नेता चुनें। इस बैठक से ये भी साबित हो जाएगा कि कितने विधायक मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और कितने मुख्यमंत्री अखिलेश खेमे में हैं।
लखनऊ के राजनीतिक गलियारे में ये भी चर्चा है कि अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि उनके समर्थक विधायक और नेता पार्टी से इस्तीफा देते हैं या नही। हालांकि गुरुवार को पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि समाजवादी पार्टी उनकी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...