ब्रेक न्यूज वेब टीम
दो साल पहले अमेरिकी रियलटी स्टार 33 वर्षीय किम कार्दशियन और 37 वर्षीय रैपर केन्ये वेस्ट शादी के बंधन में बंधे थे. लकिन अब यह रिश्ता टूटने को है. हालांकि इन सबसे बेफिक्र किम अपने स्वभाव के अनुरूप हॉट फोटो शूट्स कराने में व्यस्त हैं.

वेस्टर्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किम कार्दशियन जल्द ही अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अदालत में पिटिशन डाल सकती हैं.
बता दें कि इन दोनों के बीच तनाव के चलते कान्ये वेस्ट को बीते महीने ‘मेंटल ब्रेकडाउन’ के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
वहीं किम के नजदीकी लोगों का कहना है कि किम भी अब इस शादी से ऊब चुकी है और अलगाव चाहती हैं.
किम के दोस्तों की मानें तो किम शादी के बंधन से अलग होकर बिलकुल आज़ाद जीवन होना जीना चाहती हैं.
चर्चाओ का बाजार तब गरम होने लगा था जब ये खबर आई कि किम और उनके पति कान्ये वेस्ट अपने 2 बचों के साथ नहीं बल्कि अलग-अलग रह रहे हैं.
No comments:
Post a Comment