ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे ये हादसा हुआ l
रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना के अनुसार कानपुर देहात के पास रूरा स्टेशन पर ये हादसा हुआ है. इस हादसे में अब तक 13 लोगों के घायल होने की खबर मिली है. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये हादसा सुबह 5:20 पर हुआ. आपात सेवा के लिए एंबुलेंस मौके पर हैं. डॉक्टर और अन्य राहत एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं ।
ताजा जानकारी के मुताबिक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12987 के हादसे में ट्रेन का गार्ड भी जख्मी हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे के होने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055


No comments:
Post a Comment