Monday, May 30, 2016

बाराबंकी : भक्तो से मोटी रकम वसूलता था बाबा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी
तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान हर्रई आश्रम के बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानंद ने कई राज उगले हैं। बाबा परमानंद ने भक्तों से लाखों रुपये वसूलने की बात कबूल की है।पुलिस रिमांड के दौरान बाबा ने बताया कि जो भक्त उसके यहां आते थे और यदि उनमें किसी के यहां बेटा पैदा होता था तो बाबा उनसे कहता था कि बच्चे का मुंडन संस्कार भी आश्रम में ही होगा।
इसके एवज में बाबा मुंडन कराने वाले भक्तों से एक लाख 11 हजार, 51 हजार से भी अधिक की रकम वसूलता था। बाबा ने पूछताछ में बताया कि वह महिलाओें को विशेष पूजा के लिए एक घंटे के लिए आश्रम में स्थित अपने विशेष कक्ष में बुलाता था।

इस दौरान उनके पतियों को बाबा अपने शिष्यों के साथ एक घंटा देकर भेजता देता था और कहता कि वह घंटा आश्रम से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में जमीन के अंदर गाड़ कर आओ। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर ही बाबा महिलाओं से संबंध बनाता था।

पुलिस की अब तक की हुई पड़ताल मेें बाबा परमानंद की करोड़ोें रुपये की संपत्ति होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बाबा परमानंद के लखनऊ में दो आलीशान मकान हैं वहीं करीब आधा दर्जन फ्लैट होने की भी बात कही जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...