Sunday, May 29, 2016

बाराबंकी : पुलिस तलाश रही बाबा जी की डायरी

Police are examining baba's Diary

बाराबंकी में शनिवार को जिला कारागार से बाबा परमानंद को रिमांड पर पूछताछ के लिए लेकर जाती पुलिसला

महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से चर्चा में आए देवा के हर्रई आश्रम के बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानंद को पुलिस ने शनिवार को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया। पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच के कार्यालय में बाबा से पूछताछ की गई।
पुलिस के सूत्रों अनुसार पूछताछ में बाबा ने कई अहम राज उगले हैं। खासकर गिरफ्तारी के दौरान बाबा के पास से एक डायरी मिली थी जिसमें कई बड़े लोगों के नाम दर्ज हैं। पुलिस ने इन नामों के बारे में बाबा से गहन पूछताछ की।

रिमांड के पहले दिन शनिवार को पुलिस बाबा को लेकर उसके हर्रई स्थित आश्रम गई। इसके अलावा बाबा को लखनऊ स्थित आवास और चित्रकूट व सतना ले जाने की तैयारी भी पुलिस कर रही है। शनिवार को दिन मेें 11 बजे देवा कोतवाल जावेद खान भारी पुलिस बल के साथ बाबा को जिला कारागार से लेकर बाहर निकले।

इसके बाद पुलिस ने बाबा को अलग-अलग जगहों पर रखकर पूछताछ की। पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान बाबा के पास कई अहम कागजात बरामद हुए हैं। इसमें से एक बाबा की डायरी है जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम व फोन नंबर लिखे हुए हैं।

ऐसे में अब इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाबा की पकड़ काफी ऊपर तक थी। पूछताछ के दौरान पुलिस ने डायरी में दर्ज नामों के बारे में भी बाबा से गहन पूछताछ की। शनिवार की शाम 5 बजकर 40 मिनट पर पुलिस टीम बाबा को लेकर आश्रम पहुंची और वहां सभी मंजिलोें के कमरों में सघन जांच पड़ताल की।

पुलिस ने आश्रम से आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पड़ताल के दौरान बाबा पुलिस को लगातार भ्रमित करता रहा। करीब एक घंटे तक पुलिस आश्रम में रही। बाबा के आश्रम पहुंचने पर यहां लोगों की भारी भीड़ लग गई लेकिन पुलिस ने किसी को भी आश्रम के अंदर नहीं जाने दिया।

बाबा को प्रेस का स्टीकर लगी कार से आश्रम ले जाया गया। बताया जाता है कि बाबा के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ने के चलते पुलिस ने यह सावधानी बरती।

बाबा परमानंद को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आज उसके आश्रम में पुलिस ने छानबीन की है। बाबा ने कुछ जानकारी दी है। उसकी भी पड़ताल हो रही है। रविवार को बाबा के लखनऊ वाले घर पर ले जाकर जांच की जाएगी।  -अब्दुल हमीद, एसपी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...