ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के हाथरस के एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहा एक स्कूल में जाति के आधार पर छात्रो को शिक्षा दी जा रही है। स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में जनरल,ओबीसी और एससी के आधार पर बच्चों की कक्षाएं बना दी हैं जिसके कारण विद्यालय में जातिगत माहौल बनता जा रहा है। जातिगत माहौल के फैलने की वजह से बच्चों की शिक्षा पर भी असर हो रहा है। प्रदेश में शिक्षा के स्तर पर एक अपनी अलग पहचान रखने वाला बागला इंटर कॉलेज में इन दिनों जातिगत आधार पर शिक्षा दी जा रही है। यहां के क्लास टीचरों की मानें तो कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को उनकी जाति के आधार पर बांट दिया है।
कॉलेज में प्रिंसिपल ने सभी कक्षाओं के सेक्शन जनरल, ओबीसी और एससी के आधार पर बनाए हैं , सेक्शन ए में जनरल , सेक्शन बी में ओबीसी और सेक्शन सी में एससी के छात्र छात्राएं बांट दिये गए हैं। यहां तक इन बच्चों की जाति के आधार पर ही इन सेक्शन में उसी जाति के क्लास टीचर नियुक्त किये गए हैं।
जब बागला इंटर कॉलेज हाथरस के प्रिंसिपल राधेश्याम वार्ष्णेय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ तौर से इंकार कर दिया और जातिगत आंकड़ों पर दी जा रही शिक्षा पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बच्चे प्रवेश के लिए आ रहे है उसी तरीके से प्रवेश किए जा रहे हैं। वहीं क्लास टीचर प्रमोद गौड़ ने बताया कि उनकी क्लास में सभी बच्चे जनरल के हैं। ये लिस्ट प्रिंसिपल की तरफ से आई है और हम उसी आधार पर ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
जब जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जाति गत आधार पर स्कूल में पढ़ाने का कोई दिशा निर्देश नहीं है और ऐसा कोई आदेश भी नहीं है। शिक्षा मे भी कोई ऐसा नियम नही है ये मामला अभी सामने आया है इस मामले की जांच करा कठोर से कठोर कार्यवाही कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment