Friday, May 13, 2016

यूपी : विश्व के 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में इलाहाबद तीसरे-लखनऊ 18वें स्थान पर

लखनऊ: विश्व के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में यूपी के चार शहर शामिल हैं। इनमें संगम नगरी इलाहबाद तीसरे नंबर पर है। गुरुवार को वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी के तीन अन्य शहर राजधानी लखनऊ, कानपुर और फिरोजाबाद भी इस सूची में शामिल हैं।  डब्ल्यूएचओ की सूची में ईरान का जाबोल शहर शीर्ष पर है।
डब्लूएचओ के मुताबिक कानपुर इस लिस्ट में 15वें स्थान पर है जबकि फिरोजाबाद और लखनऊ 17वें और 18वें पोजीशन पर। डब्लूएचओ के मुताबिक शहरी एयर क्वालिटी डेटाबेस बताता है कि इलाहाबाद में वार्षिक मीन कंसंट्रेशन PM2.5 है, जबकि कानपूर और लखनऊ का नेशनल एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैण्डर्ड मानक से कहीं जयादा है।
बता दें कि PM2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्रामस प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए, लेकिन डब्लूएचओ के मुताबिक इलाहबाद में यह मात्र 170, कानपुर में 115 और लखनऊ में 113 है।
स्पेशल सचिव पर्यावरण भवानी सिंह ने कहा कि ‘अभी हमने डाटा को नहीं देखा है लेकिन अगर ऐसा है तो अहम इसे नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को तेज करेंगे।”
बताते चले कि लखनऊ और इलाहाबाद में हर साल दस फ़ीसदी ने वाहनों का इजाफा होता है जबकि कानपूर में यह संख्या 12 फ़ीसदी है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...