Wednesday, May 11, 2016

दिल्ली : डिग्री विवाद...क्या डीयू के पास 1978 में कंप्यूटर थे?

दिल्ली। भले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने मीडिया के सामने आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री विवाद पर सफाई दी हो, लेकिन आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है। आप नेताओं ने आज भी इसे लेकर सवाल उठाए और दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे।
आज भी आप नेता संजय सिंह, आशुतोष, दिलीप पाण्डेय और आशीष खेतान डीयू पहुंचे। आज डीयू की तरफ से कोई रोकटोक नहीं हुई। हालांकि किसी और को जाने की इजाजत नहीं दी गई। आप ने डीयू से पूछा है कि क्या वर्ष 1978 में विश्वविद्यालय के पास कंप्यूटर थे? आप के नेता आशुतोष ने कहा कि भाजपा ने जो अंक-पत्र जारी किए हैं, उसमें नाम और परीक्षार्थी के अंक छपे हुए हैं, जबकि वर्ष 1978 में जो अन्य छात्र उतीर्ण हुए उनके नाम और अंक हाथ से लिखे हुए हैं। आप नेता ने कहा कि इसी तरह मोदीजी की डिग्री में विश्वविद्यालय का लोगो आधुनिक फॉन्ट में छपा है, जबकि असली डिग्री का फॉन्ट साधारण है। यह दर्शाता है कि डिग्री फर्जी है डिग्री विवाद पर आप का एक और सवाल, क्या डीयू के पास 1978 में कंप्यूटर थे?
आशुतोष ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि डीयू के वीसी और रजिस्ट्रार इस फर्जीवाड़े का हिस्सा न बनें, वरना 2019 के बाद उनका क्या होगा उन्हें पता नहीं। वहीं संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में मीडिया मोदी जी की फर्जी डिग्री को असली बताने में लगा हुआ है। आप इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। हम कच्चे खिलाड़ी नही हैं हमारे कुछ शुभचिंतक डीयू में हैं, उनसे हमें जानकारी 20 दिन पहले ही मिल चुकी है कि मोदी जी की डिग्री फर्जी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...