Tuesday, June 20, 2017

योग के नाम पर केंद्र सरकार कर रही धन का दुरपयोग : मायावती


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है और सरकार योग पर अनावश्यक रूप से पैसा व संसाधन खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि योग जैसे कार्यक्रमों के लिए आरएसएस आदि संस्थाओं को जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को यहां कहा कि मोदी सरकार देश के करोड़ों मेहनतकश, बेसहारा गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेरोजगारों की समस्या का समाधान करने संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग का इस गरीब व किसान विरोधी नीति व कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उचित है। मायावती ने कहा कि इसके अलावा अब तो आईटी सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर छंटनी व बेरोजगारी की समस्या देश के लोगों को सताने लगी है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि इन सभी समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अब शान्ति प्रिय किसान अगले महीने दिल्ली में ‘नीति आयोग’ का घेराव करने व जन्तर-मन्तर पर धरना देने जा रहे है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...