टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एक गांव में महिलाओं ने थाने में शिकायत की है कि एक चोर उनके अंडरगारमेंट्स चोरी करके ले जाता है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने चोर को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है. बता दें कि ये मामला यूपी के चंदौली का है और महिलाओं ने चंदौली के बलुआ पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. वहीँ महिलाओं की इस शिकायत के बाद सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि आखिर ये चोर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स की चोरी क्यों करता है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से जब भी ये महिलाएं अपने अंडरगारमेंट्स धुलने के बाद सूखने के लिए टांगती है तो उनके अंडरगारमेंट्स चोरी हो जाते हैं, इस महिलाओं ने काफी समय तक लोकलाज के डर से इस बात को छुपा कर रखा, लेकिन जब ये सिलसिला रुकने की बजाय हर रोज जारी रहने लागा तो महिलाओं ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाले शख्स को उन्होंने एकबार पकड़ा भी और डायल 100 पुलिस को बुलाकर उसे अरेस्ट कराया, लेकिन डायल 100 के सिपाहियों ने उससे पूछताछ करके उसे छोड़ दिया. इसके बाद भी जब उनके अंडरगारमेंट्स चोरी होना बंद नहीं हुए तो उन्होंने थाने में जाकर शिकायत की है.
No comments:
Post a Comment