Thursday, May 26, 2016

यूपी : चुनाव दिसंबर में चाहती है सपा और भाजपा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली। यूपी चुनाव समय से पहले इसी साल दिसंबर में भी कराए जा सकते हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी औरबीजेपी  दोनों पार्टियां चाहती हैं कि चुनाव दिसंबर 2016 में ही हो। हालांकि यूपी की राजनीति में अहम स्थान रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ये नहीं चाहती है।
उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है। सभी पार्टियां चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं। लेकिन अब इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक यूपी चुनाव हो सकते हैं।
यूपी चुनाव

यूपी चुनाव दिसंबर में चाहती है सपा और भाजपा

समाजवादी पार्टी,  मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी और बीजेपी को आशंका है कि चुनाव आयोग यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के चुनाव एक साथ करवा सकता है। अखिलेश यादव सरकार से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यूपी चुनाव 2017 में होने की बजाय इस साल दिसंबर में हो सकते हैं। क्योंकि अगर 2017 में चुनाव होते हैं तो मार्च-अप्रैल के आसपास बोर्ड परीक्षाएं आ जाएंगी, साथ ही गर्मी भी बढ़ जाएगी,  जिससे समस्या होगी।’
Bragi
Introducing The Dash. Truly Wireless Waterproof Smart Earphones. Listen. Track. Communicat...
Learn More
उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अन्य इंतजामों को देखते हुए रिसोर्सेज की कमी पड़ेगी। फिर भी, समाजवादी पार्टी किसी भी समय प्रदेश में चुनाव के लिए तैयार है। अगर चुनाव जल्दी होते हैं तो बीएसपी को मतदाताओं लुभाने और भड़काने के लिए कम वक्त मिलेगा।

अन्य प्रदेशों के साथ चुनाव नहीं चाहती बीजेपी

मेल डुडे के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सूत्र ने कहा, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नहीं चाहती कि उत्तराखंड और पंजाब के चुनाव परिणामों का असर यूपी चुनाव में भी दिखे। दिल्ली के चुनावों से उन्होंने सबक सीखा है। वो जानते हैं कि अगर आम चुनावों के तुरंत बाद दिल्ली में चुनाव करवाते तो आज केजरीवाल कहीं नहीं होते।’

बीजेपी राज्यसभा में मजबूत होगी

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी की 80 में 71 लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी को इससे राज्यसभा में काफी मजबूती मिलने वाली है, जहां वह कमजोर है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...