ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में महिलाओं के यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहे बाबा परमानंद को देवा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बाबा परमानंद की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि बाबा केखिलाफ आठ वीडियो सामने आए हैं। सभी की जांच चल रही है।
पुलिस के अनुसार, जिले में देवा के हर्रई आश्रम के बाबा परमानंद का महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो करीब 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस ने कहा कि बाबा का वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने मामले में खुद वादी बनते हुए बाबा के खिलाफ रपट दर्ज की थी। इसके बाद मंगलवार को बाबा के ड्राइवर ने बाबा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के अनुसार, वीडियो वायरल होते ही बाबा फरार हो गया। पुलिस की आधा दर्जन टीमें बाबा की तलाश में जुटी थीं।
देवा कोतवाली क्षेत्र के हर्रई गांव के रामशंकर तिवारी उर्फ स्वामी परमानंद का मां काली शक्तिपीठ नाम से आश्रम है।
वायरल हुए वीडियो में परमानंद महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। बाबा नि:संतान महिलाओं को बेटा पैदा करने का झांसा देकर उनका यौन शोषण करता था।

No comments:
Post a Comment