Wednesday, September 13, 2017

रेप की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी,GRP दारोगा के खिलाफ FIR

Mischief Case Against inspector posted in GRP
जीआरपी लखनऊ में तैनात एक दरोगा के खिलाफ सफदरगंज थाने में दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि दरोगा बीते पांच साल से उसके साथ रेप कर रहा था। इस बात के बारे में किसी से बताने पर वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दे रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
 
थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर आशीष चंद त्रिपाठी द्वारा पांच साल से अवैध संबंध बनाए जा रहे हैं। महिला का कहना है कि दरोगा से उसके पति ने 15 हजार रुपये लिए थे जिसे न देने के एवज में दरोगा ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

कुध दिन बाद महिला को उसके पति ने छोड़ दिया तो वह दरोगा के साथ रहने लगी। इस बीच जब महिला ने दरोगा से अपना पत्नी का हक मांगना शुरू किया तो उसने जान से मारने की धमकी देने के साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाए हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कह रहा है।

इसके बाद पीड़िता ने एसपी अनिल कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर सफदरगंज थाने में बुधवार को दरोगा के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा इस समय जीआरपी सीतापुर में तैनात बताया जा रहा है। एसओ पंकज सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...