जीआरपी लखनऊ में तैनात एक दरोगा के खिलाफ सफदरगंज थाने में दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि दरोगा बीते पांच साल से उसके साथ रेप कर रहा था। इस बात के बारे में किसी से बताने पर वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दे रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर आशीष चंद त्रिपाठी द्वारा पांच साल से अवैध संबंध बनाए जा रहे हैं। महिला का कहना है कि दरोगा से उसके पति ने 15 हजार रुपये लिए थे जिसे न देने के एवज में दरोगा ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
कुध दिन बाद महिला को उसके पति ने छोड़ दिया तो वह दरोगा के साथ रहने लगी। इस बीच जब महिला ने दरोगा से अपना पत्नी का हक मांगना शुरू किया तो उसने जान से मारने की धमकी देने के साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाए हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कह रहा है।
इसके बाद पीड़िता ने एसपी अनिल कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर सफदरगंज थाने में बुधवार को दरोगा के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा इस समय जीआरपी सीतापुर में तैनात बताया जा रहा है। एसओ पंकज सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment