Wednesday, September 13, 2017

अव्यवस्था से दंग मंत्री ने दिए जांच के आदेश....गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा। करनैलगंज जिले के प्रभारी मंत्री के औचक निरीक्षण में सरकारी व्यवस्था की परत दर परत पोल खुल गई। व्यवस्था से नाराज मंत्री ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा कस्तूरबा विद्यालय में फैली अव्यवस्था की रिपोर्ट शासन को भेजने व कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने तीन कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मंत्री के ताबड़तोड़ निरीक्षण से सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया है। 
जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज, अग्रेंजी माध्यम परिषदीय मॉडल स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं कोतवाली कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तीन लोगों को निलंवित करने का आदेश अधिकारियों को दिया। बुधवार को करीब 11 बजे जिले के प्रभारी मंत्री अपने काफिले के साथ सीएचसी करनैलगंज पहुंचे। जहां दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, पर्चा रूम, पैथोलॉजी, लेबर रूम, वार्ड एवं परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी देखकर वह भड़क उठे और तीन दिवस के अंदर साफ सफाई दुरुस्त करके पूरे कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश अधीक्षक सुरेश चंद्रा को दिया। उन्होंने अस्पताल में डिलीवरी कराने वाली महिलाओं को 1400 रुपये का लाभ दिलाने के लिए खुलवाये गये खाते की जानकारी मांगी। जिस पर संतोष जनक उत्तर न पाने पर फटकार लगाते हुए व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उसके बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। जहां खामियों का जखीरा मिला। उन्होंने बाथरूम, शौचालय, शयनकक्ष एवं मेस सहित स्टाक रूम का विधिवत निरीक्षण किया। जहां गंदगी की भरमार देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। क्लास रूम में पहुंचकर बालिकाओं से भोजन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि मीनू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा है। शिक्षक पंजिका का अवलोकन करने पर वार्डेन एवं शिक्षिकाओं सहित कई अन्य स्टाफ के हस्ताक्षर नहीं थे। मजे की बात यह रही कि वार्डेन ने मंत्री के सामने ही अपनी उपस्थिति दर्ज की। अकाउंटेंट राजेश पांडेय तीन दिन से गायब मिले। अभिलेख मांगने पर वार्डेन ने बताया कि चाभी लेखाकार के पास है। जिस पर वार्डेन को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने, अकाउंटेट को निलंवित करने एवं दो अनुपस्थित स्टाफ सहित अन्य मामले की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश बीएसए को दिया। वहीं माडल स्कूल में दो शिक्षक 312 बच्चों को पढ़ाते हुए पाये गये। जिस पर उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश बीएसए को दिया। वहां से सीधे ब्लाक संसाधन केंद्र पर पहुंचे जहां खंड शिक्षा अधिकारी सहित एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं थे। दूसरे विद्यालय के एक चौकीदार ने खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खोला था। कोई मौजूद नहीं था, जिस पर जांच करके करके कार्रवाई करने का निर्देश बीएसए को दिया। उसके बाद मंत्री का काफिला सीधे ब्लाक परिसर में पहुंचा। जहां आवास का फार्म जमा करर्ने आई महिलाओं से उनका हाल चाल पूछा। कार्यालय के अंदर गंदगी देखव्कर नाराजगी जाहिर की और प्रधान लिपिक प्रदीप सोनी से प्रधानमंत्री आवास का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की पत्रावली तलब की। जिसमें कई मोबाइल नंबर 11 डिजिट के मिले व एक लाभार्थी के फार्म पर ग्राम प्रधान का नंबंर अंकित मिला। आवास मामले में गड़बड़ी देखकर सभी ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों का जांच करने के लिए त्रिस्तरीय समिति गठित करने के साथ ही प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार सोनी को निलंबित करने का निर्देश बीडीओ दिनकर विद्यार्थी को दिया। उन्होंने कहा कि गडबड़ी मिलने पर किसी के ऊपर भी गाज गिर सकती है। इसके बाद वह सीधे कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने जीडी सहित अन्य कई अभिलेख देखे। जिसमें सफेदा लगा पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिये। उसके बाद मालखाना, बंदीगृह, मेस एवं प्रभारी निरीक्षक कक्ष का भी निरीक्षण किया। विधायक प्रेमनरायन पांडेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, एडीएम, अपर पुलि

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...