Monday, September 11, 2017

बाबा राम रहीम को जेल में नहीं मिल रहा शरीर सुख इस लिए है बेचैन

जेल में रेपिस्ट बाबा राम रहीम को नहीं मिल रहा
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
चंडीगढ़ . जेल में सजा काट रहा बाबा राम रहीम बीमार हो चुका है. रोहतक जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम की जांच करने आए तो उन्होंने जो बताया वो सुनकर आप को ज्यादा आश्चर्य तो नहीं होगा लेकिन इस बाबा पर एक बार फिर गुस्सा आएगा .लोगों के विशवास की धज्जियां उड़ाकर उनके साथ हैवानियत का घिनौना खेल खेलने वाला ये बाबा आज जेल में बेचैन है और उसकी बेचैनी की वजह डॉक्टर्स ने उसे शारीरिक सुख न मिलना बताया है . डॉक्टर्स का कहना है कि इस रेपिस्ट बाबा को सेक्स की लत लग चुकी है डेरा आश्रम से जेल आने के बाद उसे जेल में राम रहीम को नहीं मिल रहा 'शारीरिक सुख' इसीलिए है बेचैन है. इसी वजह से वह बेचैन रहता है. उसकी समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. यदि उसके इलाज में देर किया गया, तो उसकी समस्या बड़ी हो सकती है. उसे तुंरत इलाज की सख्त जरूरत है. शक्तिवर्धक पेय पीता था ये बाबा इसके पहले भी डेरा के एक पूर्व सेवादार ने बाबा की इस लत को लेकर ये दावा किया था कि ये बाबा राम रहीम सेक्स टॉनिक लेता था.सेवादार के अनुसार रामरहीम के लिए ऑस्ट्रेलिया और कई दूसरे देशों से शक्तिवर्धक पेय मंगाया जाता था. यही नहीं लोगों का कहना है कि राम रहीम ड्रग्स भी लेता था.राम रहीम को साल 1988 तक शराब पीते हुए भी देखा गया है. राम रहीम की शराब पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ! बता दें कि खरों के मुताबिक़ बाबा और उनकी कथित मुंह बोली बेटी ह्नीप्रीत के बीच अविअध सम्बन्ध होने की बात भी सामने आती रही है . ये बाबा हनीप्रीत को हमेशा अपने साथ ही रखता था . यहाँ तक कि ह्नीप्रीत बाबा के हर काले कारनामे में उनका साथ भी देती थी. पुलिस अभी भी ह्नीप्रीत को तलाश रही है . नर्सों ने देखभाल से किया इनकार गौरतलब है कि रोहतक जेल में बंद गुरमीत उर्फ़ राम रहीम के बीमार होने के बाद उन्हें रोहतक के पीजीआई में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. राम रहीम के पीजीआई में आने की खबर मिलते ही वहां की नर्सों ने उनकी देखरेख करने से साफ़ इनकार कर दिया है. पीजीआई प्रशासन ने मेल नर्स स्टाफ के साथ-साथ डाक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है. राम रहीम ने जज से भी कहा था कि वह बीमार हैं इसलिए उसके साथ नर्मी बरती जाए लेकिन जज ने गुनाहों की फेहरिस्त देखकर बीस साल की सज़ा सुना दी. सजा सुनकर राम रहीम की आँखों में आंसू भर गए और उनसे खड़ा नहीं रहा गया. जेल के भीतर शनिवार की रात को उनकी तबियत खराब हो गई. राम रहीम के बीमार होने पर जेल प्रशासन ने पीजीआई से डाक्टरों को बुलाकर चेकअप कराया. अगर तबियत में सुधार नहीं होता है तो उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया जा सकता है. आश्रम में करता था ये काम बलात्कारी बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम के जेल जाते ही उसकी अय्याशी के किस्से बाहर आने शुरू हो गए हैं. उसकी 'माफी' वाली गुफा के राज खुलने के साथ ही एक और घिनौना सच सामने आया है. बाबा एक समय में 2-3 या उससे अधिक साध्वियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. डेरे में चल रही कारगुजारियों के बारे में अब एक-एक कर सच्चाई सामने आ रही है. बाबा को पोर्न फिल्में देखने का बड़ा शौक था. इस दौरान उसके कमरे में दो या उससे ज्यादा साध्वियां मौजूद रहती थीं. बाबा उनके साथ वैसे ही हरकत करने की कोशिश करता था, जैसा कि स्क्रीन पर चल रहा होता था. तलाशी में हुआ था खुलासा पिछले दिनों हुई तलाशी में डेरे की गुफा में एक सुरंग मिली , जिसका दूसरा सिरा साध्वियों के लिए बने हॉस्टल में खुलता पाया गया. बाबा इसी सुरंग के जरिए साध्वियों को अपने कमरे में बुलाता था ताकि उसके सेक्स के इस नंगे खेल के बारे में किसी को पता न लगे. यही नहीं इस काम उसकी तथाकथित मुंहबोली बेटी मदद करती थी. हनीप्रीत ही साध्वियों के हॉस्टल पहुंचकर साध्वियों को बाबा की गुफा में पहुंचने का इशारा करती थी. डेरे में तलाशी के दौरान इस सुरंग का पता चला. हरियाण पुलिस जब दूसरे दिन अपना सर्च ऑपेरशन जारी रखे थी तभी एक दरवाजा खुला. इस दरवाजे के खुलते ही अय्याशी वाली सुरंग का राज फाश हो गया. सुरंग का छोर तलाशने की शुरुवात हुई तो वह आश्चर्यजनक रूप से साध्वियों के हॉस्टल में जाकर खुला. इसका कारण पता लगाने पर बाबा की रंगीनमिजाजी के किस्से सामने आए. 


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...