Wednesday, September 13, 2017

महराजगंज : कोठीभार में जमीनी विवाद में चली लाठियां, 8 घायल

महराजगंज: कोठीभार के सबया में जमीनी विवाद में चली लाठियां, 8 घायल
 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सबया उत्तर टोला में आज बुधवार की शाम जमीनी रंजिश में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमे 7 महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए, तीन को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।
    घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया उत्तर टोला में दरवाजा खोलने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के 11 वर्षीय रंजीत पुत्र आलोक, 18 वर्षीय नीलम पुत्री रामकिशुन, 14 वर्षीय सुलोचना पुत्री रामकिशुन, 38 वर्षीय कुसुमावती पत्नी रामकिशुन, 40 वर्षीय अनारी देवी पत्नी स्वर्गीय रघुपति, 45 वर्षीय शकुंतला पत्नी छोटेलाल, 16 वर्षीय ज्योति पुत्री स्वर्गीय हरिलाल व 19 वर्षीय पूनम पत्नी राकेश को चोटें आयी हैं, जिसमें 19 वर्षीय पूनम पत्नी राकेश गर्भती है इनके साथ 3 अन्य महिलाओं को भी गम्भीर चोटें आयी है। 
     इन सभी घायलों का इलाज सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ जहां से यह कोठीभार थाना चले गए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...