Saturday, April 29, 2017

Yogi के मंच पर अमनमणि की मौजूदगी सियासी हलचल तेज


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के मंच पर मौजूद अमनमणि त्रिपाठी की उपस्थिति ने साबको खूब चौंकाया. बता दें कि अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का केस चल रहा है. इसके आलावा भी उन पर कई केस दर्ज हैं. बता दें कि ये वही अमनमणि त्रिपाठी हैं जिन्हें लेकर कभी बीजेपी ने सपा सरकार पर सवाल उठाए थे. इस घटना के बाद आतंक और गुंडागर्दी मुक्त शासन देने वाली बीजेपी की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल अटकले लगाईं जा रही हैं कि अमनमणि त्रिपाठी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. सीएम के स्वागत में उनके पोस्टर भी शहर में लगाए गए हैं, जिनकी काफी चर्चा हुई थी.   - अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है  - आजकल जमानत पर जेल से बहार हैं  - अमनमणि त्रिपाठी नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है  - अमनमणि त्रिपाठी ने बीते 12 मार्च को गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की थी.  -  सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...