Saturday, April 29, 2017

गोरखपुर : बोले CM योगी, कानून को न मानने वाले यूपी को छोड़ दें



ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि कानून को न मानने वाले यूपी को छोड़ दें, मुक्यमंत्री ने कहा कि हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें परिवर्तन करने का मौका मिला है. जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे और जनता के भरोसे को आंगे बढ़ाएंगे.

ईवीएम का मतलब एवरी वोट फॉर मोदी
मुख्यमंत्री ने ईवीएम विवाद पर बोलते हुए कहा कि ईवीएम ए चुने हुए लोग भी ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने ईवीएम का मतलब एवरी वोट मोदी बताया और कहा कि देश की जनता का रुझान मोदी की तरफ है. 

मुख्यमंत्री के बयान के प्रमुख बिंदु :-

-120 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान होगा

-15 जून के बाद सड़कों पर गड्ढे मिले तो होगी कार्रवाई 

-जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, गाँवों में 18 घंटे और तहसील स्तर पर 20 घंटे बिजली देंगे
-लोक कल्याण के लिए शासन की योजनाएं तय हो रही हैं 

-अब यूपी के नौजवानों को प्रदेश में ही रोजगार मिलेगा, पलायन नहीं करना पड़ेगा 

- लोगों को कौशल विकास के लिए किया जायेगा प्रेरित

- जुलाई में वृक्षारोपण का बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा

- 1000 किमी. तक गंगा के दोनों तटों की सफाई की जाएगी, 2 मई को गंगा का पूर्ण सफाई अभियान किया जायेगा
- यूपी में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी

- गोरखपुर की दोनों नदियाँ बहुत प्रदूषित हैं, शासन-प्रशासन दोनों मिलकर नदियों की स्वच्छता का अभियान चलाएंगे 

-विधानसभा की ही तरह बीजेपी निकाय चुनाव में भी सफलता हासिल करेगी 

- प्रदेश को देश के सर्वोत्तम श्रेणी में लाने के लिए प्रयास किआ जाएगा 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...