Monday, February 13, 2017

सड़क हादसे में BSP प्रत्याशी की मौत, सीट पर चुनाव स्थगित

हरिद्वार। उत्तराखंड में एक भयानक सडक हादसे में बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत हो गई। कुलदीप कनवासी कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी थे। इस सड़क हादसे के बाद चुनाव आयोग ने मतदान टालने का देश दिया है।
बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी

बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत के बाद चुनाव टला

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा उस वक़्त हुआ जब बीएसपी उम्मीदवार चुनाव प्रचार खत्म कर चमोली जिले के कर्णप्रयाग से गौचर जा रहे थे। इसी दौरान चटवापीपल इलाके में उनकी कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की 70 विधानसीटों सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है। लेकिन बीएसपी विधायक कुलदीप कनवासी की मौत के बाद अब 69 सीटों पर ही मतदान कराएं जाएंगे। हादसे में घायल सुशान्त नथवाल और मनीष कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया ।हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल रहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए तत्काल घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। जहां देर सीएचसी के डा राजीव शर्मा ने कुलदीप कनवासी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...