ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप और यौन उत्पीड़न का आरोप है। ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला की शियाकत पर यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। महिला का आरोप है कि गायत्री प्रजापति ने उसका और उसकी बेटी दोनों का यौन शोषण किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को आठ हफ्ते में जवाब देने को कहा है। गायत्री के साथ विवादों की लंबी लिस्ट खनन घोटाले से लेकर आय से अधिक संपत्ति और बीपीएल की लिस्ट में नाम का मामला, गायत्री के साथ विवादों की लंबी लिस्ट है लेकिन मुलायम का आशीर्वाद पाने की वजह से अखिलेश को गायत्री को गले लगाने पर मजबूर होना पड़ता है। खनन घोटाले का आरोप 2012 के चुनावी हलफनामे में 1 करोड़ 70 लाख की संपत्ति बताने वाले गायत्री पर आरोप है कि इन्होंने चंद सालों में करीब 1 हजार करोड़ की अवैध संपत्ति जमा कर ली है। आरोप है कि राज्य भर में अवैध खनन का कारोबार इन्हीं की देखरेख में फल-फूल रहा है।
No comments:
Post a Comment