बस्ती. यूपी के बस्ती में शुक्रवार को सैकड़ों साल पुराना अमहट पुल ट्रक समेत नदी में गिरा गया। जानकारी के अनुसार, पुल काफी पूराना और जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण उस पर आवागमन पर रोक लगी थी। प्रतिबंध के बाद गिट्टी लदा ट्रक पुल से गुरज रहा था, तभी अचानक पुल टुट गया और ट्रक सहित नदी में जा गिरा। हादसे में चालक, खलासी को बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती में आज सुबह कुआनो नदी पर बना अमहट पुल उस समय ढह गया, जब उसके ऊपर से एक ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था। पुल के भराभरा गिरते ही ट्रक नदी में समा गया। उसमे सवार चालक समेत तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से डूबने से बचा लिया।
इस पुल पर काफी दिनों से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था, लेकिन यहां पुलिस की मिलीभगत से अक्सर लोडेड ट्रकों की आवाजाही होती रहती थी। एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को इस दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment