टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमरोहा के पुलिस कप्तान विपिन ताडा जिले की पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एक के बाद एक लगातार अहम कदम उठा रहे हैं । एसपी के तेवर देखने से साफ लगता है कि वह पुलिस महकमे में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है । यही वजह है की अमरोहा पुलिस की कार्यप्रणाली जांचने के लिए खुद एसपी साहब सड़क बुधवार देर सड़क पर उतर गए । एसपी विपिन के इस औचक निरीक्षण से सभी पुलिसकर्मियों को होश उड गये । रात के अंधेरे में आचानक अपने ज़िले के कप्तान को देखकर सभी पुलिसकर्मी हक्के बक्के रह गए । इस दौरान एसपी विपिन ताडा रजबपुर पुलिस स्टेशन की अतरासी चौकी का भी औचक निरीक्षण किया ।
एसपी ने दिए पुलिसकर्मियों को निर्देश
करीब एक घंटे से उपर चले रहे इस औचक निरीक्षण में एसपी ने इस दौरान कई कांड व अभिलेखों की भी जांच की। इस दौरान लंबित कांडों के खुलासे में एसपी ने पुलिसकर्मियों को तेजी लाने के निर्देश । साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने की बात एसपी ने कही । इस दौरान उन्होंने थानों में तैनात पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को जरूरी-दिशा निर्देश दिए । एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि रात में विशेष कर संवेदनशील सड़कों पर पुलिस गश्त किया करे साथ ही साथ जिले के मुख्य चौराहों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहें । एसपी ताडा ने इस दौरान यूपी 100 टू व्हीलर और यूपी हंड्रेड वाहनों पर मौजूद उपकरणों की भी जांच की
पुलिस कर्मियों के बीच मचा हड़कंप
एसपी के पहुंचने की सूचना पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों को दूर दूर तक इस बात की भनक नहीं रही होगी कि पुलिस कप्तान रात के अंधेरे में इस तरह अकेले ही निकलकर औचक निरीक्षण करेंगे । यही वजह है कि एसपी के इस औचक निरीक्षण के बाद पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि न जाने कब एसपी दुबारा सड़क पर उतर कर थानों के निरीक्षण करने निकल पड़ें। एसपी के तेवर देखकर साफ जाहिर है कि वह पुलिस महकमे में किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।
No comments:
Post a Comment