Thursday, October 4, 2018

लखनऊ के दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सगे भाइयों को दौड़ाकर पीटने के बाद मारी थी गोली


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ :  राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आज सुबह ही मामले की एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट मृतक इमरान व अरमान के सगे भाई रेहान ने दर्ज करवाई है। शहर के ठाकुरगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने सगे भाइयों इमरान (20) व अरमान (18) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के बाद गोली मार दी थी। घनी बस्ती में बदमाशों ने दोनों की जान ले ली लेकिन वहां मौजूद लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि उनका विरोध करते। वारदात स्थल से थाने की दूरी महज 500 मीटर है। फिर भी पुलिस भी वारदात के 15 मिनट बाद पहुंची। ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज चुंगी के पास रात करीब 11.30 बजे आधा दर्जन बदमाशों ने पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को घेर लिया। घनी आबादी में बदमाशों से घिरे दोनों भाई पहले तो उनसे बातचीत कर मामले को हल करने की कोशिश करते रहें। लेकिन इसी बीच हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। पहले हाथापाई की। इसके बाद पास के आरा मशीन से लकड़ी उठा ली। उससे सिर और अन्य स्थानों पर लगातार वार कर रहे थे। दोनों भाई चीखकर बदमाशों से अपनी जिंदगी की भीख मांग रहे थे। लेकिन उनको जरा भी रहम नहीं आया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...