Tuesday, October 2, 2018

बाराबंकी : प्रधान दे रहे आपत्रो को प्रधानमंत्री आवास,महिला ने की सीएम से शिकायत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी: विकास खण्ड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत सचिव पर महिला ने प्रधान-मंत्री आवास मे झूठी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया है ।मुख्यमंत्री से शिकायत कर कारवाही की माँग की है । जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत छन्दरौली निवासिनी सुमनदेवी पत्नी प्रेमनाथ ने दिये गये मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र मे लिखा है की मेरा घर कच्चा बना हुआ है.जिसमे रहकर अपने परिवार के साथ गुजर बसर करती हूँ और आवास के लिये पात्र हूँ परन्तु ग्राम प्रधान मुझसे चुनावी रन्जिश मानते है.
इसी ईर्ष्या के चलते प्रधान-मंत्री आवास योजना के लाभ से उपेक्षित कर दिया जा रहा है  जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई के तहत आनलाइन भेजकर आवास दिलवाये जाने का माँग किया था जिसके आदेश उपरान्त इसकी जाँच खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को सौप दिया.
महिला का आरोप है की ग्राम पंचायत सचिव स्वयं मौके पर जांच करने नही आये एक निजी मुन्शी को भेजकर जाँच कराया जिसमे सही रिपोर्ट न देकर खुन्नस खाये ग्राम प्राधान के कहने
झूठी रिपोर्ट लगा दिया गया  जिसके कारण प्रधान-मंत्री आवास के लाभ से वंचित होना पड़ रहा  है महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी सहित मुख्यमंत्री को आनलाइन भेजकर कार्यवाही की माँग किया है । वही इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी ने जाँच करवाने की बात कही है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...