टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी:- थाना कोतवाली क्षेत्र फतेहपुर अन्तर्गत शुक्रवार रात ग्राम कबिरापुर निवासी बजरंग वर्मा की आम के बाग मे गोपाल पुत्र भरोसे निवासी सिहाली चोरी से आम तोड़ रहा था। कि बागवान को भनक पड़ने से सोर मचाने पर पहुँचे ग्रामिणों ने चोर को पकड़ लिया। व मारने पीटने लगे। सूचना पर पहुँची 100 न0 पुलिस मामले को शान्त कराकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर लायी। जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र फतेहपुर अंतर्गत ग्राम कबिरापुर निवासी बजरंग वर्मा की आम की बाग में शुक्रवार की रात गोपाल 48 पुत्र रामभरोसे चोरी से आम तोड़ रहा था कि बागवान बजरंग को जानकारी होने पर शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहँचे ग्रामिणों ने चोर को धर दबोचा सूचना पर पहुँची पुलिस गोपाल व बागवानों को कोतवाली ले आई। गोपाल के शरीर पर चोटें होने के कारण सी एच सी फतेहपुर मे प्राथमिक इलाज कराया गया। प्राथमिक इलाज के उपरान्त गोपाल की हालत गम्भीर होने के कारण मौजूद डाक्टरों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी मे मौत हो गई ।
मृतक के परिजनों ने दी कोतवाली मे तहरीर
मृतक के पुत्र हरीश्चन्द्र ने बताया कि हमारे पिता धान की रोपाई करने के लिए मजदूरी पर घर से गये थे। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आये। काफी खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।दिनाँक 14/07/2018 को ग्राम प्रधान को कोतवाली फतेहपुर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम कबिरापुर कोतवाली फतेहपुर में आम चोरी से तोड़ने को लेकर उसके पिता की पिटाई की गई है । जिससे उसकी हालत ठीक नहीं है। प्रधान द्वारा सूचना के बाद हरीश्चन्द्र को पता चला कि बजरंग पुत्र फकीरे लाल,आनन्द प्रकाश,अतुल प्रकाश,मनोज पुत्रगण बजरंग प्रसाद मयाराम पुत्र फकीरे झब्बूलाल पुत्र लालताप्रसाद व अन्य कबिरापुर निवासियों द्वारा गोपाल की लाठी डण्डों से पिटाई की गई है । हरीश्चन्द्र के पिता को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । जिसपर हरीश्चन्द्र ने कोतवाली फतेहपुर में तहरीर देकर पिता की मृत्यु के सम्बन्ध मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए बजरंग आदि पर कार्यवाही की माँग की।

No comments:
Post a Comment