Wednesday, July 18, 2018
बाराबंकी : विकास की गंगा तो नहीं लेकिन पानी की गंगा में डुबकी लगा रहे सांसद के गोद लिये गाँव के लोग
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को एक एक गांव गोद लेकर उसका विकास करने की बात की थी और युद्ध स्तर पर ऐसे गांव में विकास की गंगा बहाने को लेकर कड़े निर्देश दिए थे लेकिन बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत प्रधानमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपने गोद लिए हुए गांव बुधनई की सुध नही लेती जो अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है और जनता सरकारी सुविधाओं के लिए त्राहिमाम कर रही है
लेकिन इसकी सुध लेने वाले एक तरफ जहां जिम्मेदार अफसर मौन बैठे हुए हैं वही जिसको सीधे तौर पर प्रधानमंत्री ने जिम्मेदारी दे रखी है वह भी उदासीन है। ऐसे में जहां प्रधानमंत्री के आदेश की अवहेलना हो रही है तो वहीं आम जनता जो गोद लिए जाने के बाद काफी उम्मीदें लगाए बैठी थी अपनी किस्मत को कोस रहे। इसका हाल जानने के लिए गांवों का दौरा किया गया और ग्रामीणों से हाल जाना गया तो सरकारी उदासीनता और सांसद की निरंकुशता की परत दर परत खुलने लगी। गोद लेने के बाद सांसद ने युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए लेकिन उसके बाद कभी-कभी जाकर कोरम पूरा करती रही जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
गांव की हालत इस कदर है कि बीते 4 साल के में जहां एक तरफ विकास काम कुछ दिनों में ठप हो गया तो वहीं पर वहां की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं जिससे कभी भी कोई गंभीर बीमारी हो सकती है तो वहीं बरसात के दिनों में पानी करीब 1 फुट तक भर जाता है इसकी वजह से गांव के लोगों के घर पानी में जलमग्न हो जाते हैं। नालियों का निर्माण इस कदर है
कि साल भर चलने के बाद ही नालियां खराब हो गई है उनकी गुणवत्ता पर जहां पर सोचने को लोग मजबूर है वही सांसद की सोच को भी प्रश्न चिन्ह लगता है कि आखिर एक गांव गोद लेने के बाद भी उसका ठीक ढंग से विकास नहीं करा पायी तो बाराबंकी का विकास करने का दम भरनेवाली जनता से वोट लेकर सांसद प्रियंका रावत बाराबंकी का विकास कैसे करेंगी। चुनाव नजदीक है फिर भी जरा सा भी जनता के बारे में सोचते हुए ग्राम बुधनई की खबर भी लेने नहीं जाती हैं। गांव में जहां जरूरतमंद लोगों को सरकारी लाभ नहीं मिले हैं
तो करीब 6 से 7 दिव्यांग ऐसे हैं जिनको कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली है और वह बस केवल अपने ऊपर सांसद के गोद लिए हुए गांव का ही जनता टैग लगाए हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल उनका उत्पीड़न हो रहा है सड़कों की हालत बदतर है तो वहीं सांसद की उदासीनता की वजह से अफसर भी मौज कर रहे हैं। जब उसके बारे में ग्रामीणों से पूछा गया तो अपना दर्द बयां करते हुए बताने लगे कि साल से 6 महीने में ही एक दो बार सांसद ने गांव का दौरा किया लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।
गांव में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के नाम पर भाजपा को वोट दिया गया था और भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि गांव सहित देश के विकास के लिए भाजपा सरकार को वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया था लेकिन गांव से भाजपा को अधिक वोट मिलने के बाद भी और सांसद के गोद लेने पर भी गांव में बने शौचालयो की हालत बद से बदतर हो गई है । विकास के नाम पर वोट मांगने वाली प्रियंका रावत द्वारा गांव में जो विकास किया गया है उसको कोई भी जाकर देख सकता है अब ऐसे में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में सांसद द्वारा क्या योगदान दिया जा रहा है यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...






No comments:
Post a Comment