Tuesday, July 10, 2018

बारह वर्षीय मासूम को खाना माँगना पड़ा भारी-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोंडा
 गोण्डा चौथी कक्षा की बालिका का खाना मांगना रसोइये को इतना नागवार गुजरा कि उसने मासूम को लात घूसों से मार मार कर अधमरा कर दिया, हालाकिं घटना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कडी कार्यवाही करने की बात कहीं है।
मामला गोंडा जनपद के शिक्षा क्षेत्र बेलसर के ग्राम चांदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय की है जहां थाना तरबगंज के जमल्दीपुर गांव के निवासी बाबादीन की 12 वर्षीय बच्ची मोहिनी को जल्दी खाना मांगने पर रसोइया धर्मपता व उसके बेटे से उसकी तू तू मै में हो गयी, बालिका ने बात बढती देख थाली वहीं रख दी और वापस जाने लगी इतनी बात पर रसोइया धर्मपता आग बबूला हो गयी और उसने बारह वर्ष की मासूम बालिका को लात धूसों से मारते हुए जमीन पर पटक दिया जिससे छात्रा की हालत बिगड गयी, पढाई के समय छात्रा के साथ हुयी इस अमानवीय घटना से विद्यालय में कोहराम मच गया, स्कूल के सभी छात्र पीडित छात्रा को घेर कर खडे हो गये और चीखने चिल्लाने लगे, शोर सुनकर मौके पर पहुचें शिक्षकों ने रसोइयें को डाट डपट कर वहां से भगा दिया और पीडित छात्रा को लेकर सीएसी बेलसर इलाज के लिए पहुचें इसी बीच कुछ छात्रो ंने छात्रा के धर इस घटना कीस सूचना पहुचा दी, आनन फानन में बालिका के पिता भी अपने परिजनों के साथ सीएचसी पहुचं गये थोडी देर बात भारी संख्या में छात्र भी वहां पहुचं गये।
छात्रा की हालत गम्भीर देखते हुए चिक्सिकों ने उसे जिला चिकित्सायल रिफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने जिला चिक्तिसालय पहुच कर छा़त्रा का हाल चाल लिया और बालिका के पिता बाबादीन को आर्थिक मदद देते हुए दोषियो ंपर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
घटना के सम्बधं में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा से वार्ता की गयी तो उन्होनें प्रकरण का सज्ञान होते हुए बताया कि मामला गम्भीर है कल ही बी ओ से जांच करा कडी कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...