Thursday, March 1, 2018

दयावती ने दो लोगों को दी रोशनी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. दयावती इस दुनिया से जाते-जाते दो व्यक्तियों के जीवन में उजियारा भर गईं। स्वतंत्रता सेनानी शिवगोपाल मेहरोत्रा की पत्नी दयावती का बुधवार को निधन हो गया। इंदिरा नगर में सेक्टर 13 के मकान संख्या 71 निवासी दयावती के निधन के बाद उनकी पुत्री दीपा सेठ ने जीके सेठ से संपर्क करके नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य कराने का अनुरोध किया। सेठ ने केजीएमयू से संपर्क किया। नेत्र विभाग के करन सिंह व निशान की टीम ने नेत्रदान कराया। ऐसा करने से अब दयावती के आंखों से दो जरूरतमंद इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेंगे। बता दें, जीके सेठ नेत्रदान कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। मृत्यु के पांच घंट के अंदर नेत्रदान के संबंध में सूचित करना जरूरी होता है। सेठ अब तक कुल 49 व्यक्तियों का नेत्रदान करा चुके हैं। नेत्रदान के लिए यहां करें संपर्क 

केजीएमयू- 7800330088, 9838552641 

जीके सेठ-7499426557, 9919502517

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...