Monday, February 26, 2018

बेटे ने रेत दिया, बाप का गला,फेवीक्विक से चिपकने की कोशिश


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
बस्ती. यूपी के बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इससे पता चल रहा है कि आज के समय में इंसानित नाम की कोई चीज नहीं बची हुई है. अब लोग किस पर विश्वास करे, किस पर नहीं. आज के कलयुगी दुनिया ने इंसानियत को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है. कुछ इसी तरह का मामला बस्ती में देखने को मिला, जहां एक बेटे ने अपने पिता के गले को रेत दिया. इतना ही नहीं बेटे ने रेतने के बाद गले को फेवीक्विक से चिपकाना भी शुरू कर दिया. जब नहीं हुआ तो छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल टोला के भैसहवा गांव में रामदेव मिश्र (65) रहते हैं. वह रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. बीते शनिवार को उनके चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे. उनकी हालत देखकर हर कोई दंग रह गया. तुरंत गांव के प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घायल रामदेव को अस्पताल में भर्ती कराया. रामदेव ने बताया कि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने बेटे जगदीश, बहू और दो पोते के साथ रहते हैं. घटना वाली रात वह सो रहे थे. उसी वक्त किसी बात से नाराज हुआ उनका बेटा पहुंचा और उनकी गर्दन काट दी. इसके बाद फेवीक्विक से उनका कटा हुआ गला जोड़ने लगा. गर्दन जब नहीं जुड़ी, तो आरोपी उन्हें उसी हाल में छोड़कर फरार हो गया. भला हो रामदेव के पड़ोसियों का, जिन्होंने उनकी दर्द भरी आवाज सुनी और घर पहुंच गए. वहां जाकर देखा कि रामदेव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ग्राम प्रधान की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने रामदेव के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...