Tuesday, February 27, 2018

उत्तर प्रदेश में बच्चों के पोषण सूचकांक बढ़ाने के लिए अक्षय पात्र ने बनाई योजना


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के सभी पहलुओं में कार्य करते हुए दुसरें अन्य राज्यों जहाँ इससे बेहतर स्थिति है , से आगे आने की पूरी कोशिश कर रहा है और जल्दी ही इसे पाने की संभावना है. अभी यूपी के लिए सांत्वना यह है कि एएसईआर 2016 के अनुसार 94.7% से अधिक बच्चे (उम्र 6-14 वर्ष) स्कूल में नामांकित हैं. पिछले 8 साल से राज्य में एनरोलमेंट 9% से अधिक है , जबकि विशेष रूप से यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 60% से कम है लेकिन कुपोषण में अधिक है जो वर्तमान बजट में भी दर्शाया गया है . राज्य सरकार ने स्कूल उपस्थिति को बढ़ावा देने और बच्चों के लिए पोषण प्रदान करने के लिए मिड-डे मील स्कीम को अपनाया. कक्षा 1 से 8 में पढ़ रहे स्कूली बच्चों को गर्म भोजन प्रदान करने वाली मिड डे मील योजना सरकार द्वारा सबसे सफल पोषण कार्यक्रमों में से एक रही है. शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, अक्षय पात्रा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचलपति दास ने बताया, " मिड डे मील के लिए 2,048 करोड़ रुपये का आवंटन, स्कूल के बच्चों को फलों के वितरण के लिए 167 करोड़ रुपये के खर्च द्वारा उत्तर प्रदेश के बच्चों के पोषण सूचकांक में सुधार होगा. यह '2022 तक मिशन 25' को बढ़ावा देगा, जिसका उद्देश्य 38.4% से 25% तक स्टंटिंग को कम करना है. " वर्तमान योजना, जो 2002 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद देश भर में पुन: लॉन्च किया गया था, को प्रत्येक दिन 10 मिलियन से अधिक बच्चों को भोजन प्रदान करने के लिए सबसे बड़ा माना जाता है. सरकार के कदम की सराहना करते हुए दास ने कहा, "सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्यों के अनुसार, किताबों और ड्रेसों का वितरण बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा. बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में पिछले साल के 15,632 करोड़ रूपये से अधिक 21,499 करोड़ रूपये का आवंटन जो 5,867 करोड़ रूपये अधिक है की बढ़ोत्तरी देखने के लिए मिली है . हम बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हैं. दास ने फाउंडेशन द्वारा राज्य के स्कूलों में किये गए बदलाव के बारे में बताते हुए कहा की वह आगे सरकार के विकास की योजनाओं में प्रसन्नता पूर्वक जुड़ेंगे, "अक्षय पात्रा वर्तमान में राज्य के 3,021 स्कूलों में 2,11,680 लाभार्थियों को स्वच्छ, और पौष्टिक भोजन प्रदान कर रही है. स्कुल के बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए हमें अपनी विभिन्न पहलों को लागू करने के लिए सरकार के साथ काम करने में ख़ुशी होगी . "

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...