टीम ब्रेक न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पिछले महीने में 19 जून को हैदराबाद नेशनल हाईवे पर सर्राफा व्यापारी से चार करोड़ रूपये की हुई लूट के मामले में बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस डकैती का मास्टरमाइंड कोई बदमाश या चोर नहीं बल्कि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर निकला है. इस सब इंस्पेक्टर के साथ 3 अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे, इसके आलावा अन्य 5 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में जाँच करते हुए सब- इंस्पेक्टर अनिल गंगाधर किरवाड़े समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों के घर से 44 लाख रूपये बरामद किए हैं. वहीँ पुलिस ने कर्नाटक से पकड़े गए अन्य 5 आरोपियों से भी लगभग 73 लाख रुपये बरामद किए हैं. इसके आलावा सभी आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हालाँकि इस मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कोई भी बयान नहीं दिया है.बता दें कि 19 जून को हैदराबाद के सर्राफा व्यापारी की 4 करोड़ की रकम हैदराबाद से मुंबई जा रही थी. तभी फुलवाड़ी गांव के करीब नेशनल हाईवे पर कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी में रखी रकम को लूट लिया था. वारदात के बाद पीड़ित व्यापारी ने नवदुर्ग पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो ये हैरान करने वाला सच सामने आया.
No comments:
Post a Comment