Friday, November 18, 2016

नोटबंदी के बीच RBI दे रहा है 28 साल तक वालों को यह तोहफा

RBI, Assistant Grade, Recruitment, Recruitment for the post of Assistant,  610 posts of “Assistant”, Application form
ब्रेक न्यूज वेब टीम
देश में चारो तरफ नोटबंदी की चर्चा है, कोई इसे देशहित में मान रहा है तो किसी को यह गरीबों को परेशान करने वाला कदम लग रहा है. इन सभी चर्चाओं के बीच आरबीआई ने युवाओं के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 28 साल की उम्र तक के युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है।  इसके तहत आरबीआई ने असिस्टेंट कैडर की पोस्ट के लिए 610 पोस्ट्स नोटिफाई की हैं. इन 610 पोस्ट्स के लिए वह रिटेन एग्जाम और और इंटरव्यू आयोजित करेगा. अगर आप भी 28 वर्ष तक की आयु के है तो आपको इसके लिए 28 नवंबर 2016 तक अप्लाई करना होगा.

कौन कर सकता है आवेदन
– कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट .
– किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
– भूतपूर्व सैनिक भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
– कम से कम मैट्रिक्स का सर्टिफिकेट हो और वह डिफेंस में 15 साल की सेवा दे चुके हों.
– जिस स्टेट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें वहां की भाषा की अच्छी जानकारी जरूरी है.

एज लिमिट
– कैंडिडेट की उम्र 20-28 साल के बीच होनी चाहिए.
– रिजर्व कैटेगरी के लिए नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
– भूतपूर्व सैनिक को उम्र में उसके द्वारा डिफेंस में दी गई सेवा से तीन साल अधिक तक की छूट मिलेगी.
– इसके लिए भी उम्र सीमा 50 साल रखी गई है.

कैसे करें अप्लाई
-कैंडिडेट्स को आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
– इस लिंक पर जाकर करें अप्लाईhttps://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3268
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.
– जबकि पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के लोगों को 450 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी.

कैसे होगा सेलेक्शन
– तीन फेजेज में सिलेक्शन होगा, प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू.
– मुख्य परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को प्राथमिक परीक्षा में पास होना जरूरी होगा.
– नेगेटिव मार्किंग होगी, एग्जाम में में हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.
– किसी भी कैंडिडेट का सिलेक्शन ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले मार्क्स को मिलाकर बनी मेरिट के हिसाब से होगा।

इम्पोर्टेन्ट  डेट्स
– एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की कवायद 7 नवंबर 2016 से शुरू हो चुकी है.
– लास्ट डेट 28 नवंबर 2016 है.
– प्राथमिक परीक्षा की तारीख 23 और 24 दिसंबर 2016 के आसपास होगी
– मुख्य परीक्षा जनवरी 2017 में होगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...